उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नवविवाहिता की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रेमिका की शादी से आहत प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार.
हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jul 7, 2020, 5:00 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले केखतौली कोतवाली क्षेत्र के जंगल में सोमवार को 25 वर्षीय नवविवाहिता की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतका की शादी बीती 28 जून को मेरठ जिले में हुई थी. घटना के खुलासे के लिए मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया था. इस मामले को चैलेंज की तरह लेते हुए पुलिस ने महज 12 घंटों में हत्याकांड का खुलासा किया है.

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया मृतका और हत्यारे के बीच लंबे समय से संबंध था. इसी बीच 28 जून को मृतिका की शादी हो गई थी, जिस से आहत प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया था. इस मामले को पुलिस द्वारा चुनौती की तरह लेते हुए मात्र 12 घंटों में खुलासा करते हुए मेरठ के रहने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल, दो मोबाइल बरामद किया है, जिसमें एक मोबाइल मृतका का था. हत्या के वक्त अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खतौली संतोष त्यागी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड में जल्द से जल्द चार्जशीट माननीय न्यायालय में दाखिल की जाए, जिससे अभियुक्त को जल्द सजा दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details