मुजफ्फरनगर :जनपद के थाना तितावी क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं शातिर लूटेरे के 2 अन्य साथी अब भी पुलिस गिरफ्त से बहार है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट की रकम, एक मोटरसाइकिल, मोबाइल और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
मुजफ्फरनगर: कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाला शातिर लुटेरा गिरफ्तार - muzaffarnagar news
यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस शातिर लूटेरे के 2 अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में बीते 9 जुलाई को धोलरा अड्डे से ग्राम जसोई जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने शामली जनपद की भारत फाइनेंस के एजेंट शुभम पुत्र सतपाल निवासी से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. उक्त बैग में कलेक्ट किए गए 80 हजार रुपये थे. थाना तितावी में लूटेरों के खिलाफ एजेंट ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को धोलारी मोड़ पर एक युवक को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान लूट का मुख्य सरगना हसीन पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी बिहारी थाना सिखेडा के रूप में हुई है. जिसके पास से एक देसी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस के साथ लूटा गया मोबाइल और लूट की रकम से 20,500 रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी हसीन ने बताया कि वह कपड़े बेचने का काम करता था. उसकी मुलाकात गांव अतरा निवासी रिजवान से हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद दोनों अपने एक अन्य साथी निसार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस रिजवान और निसार की तलाश में जुटी है.