उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 लाख रुपये का चरस-गांजा बरामद - मुजफ्फरनगर की खबर

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चरस और गांजा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं.

etv bharat
नशे के सौदागर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:44 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में जीरो ड्रग्स अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में थाना मंसूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चरस और गांजे के अलावा डेढ़ लाख से अधिक नकद रुपये बरामद किए हैं. बरामद चरस और गांजे की कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

नशे के सौदागर गिरफ्तार.
  • मामला जनपद के थाना मंसूरपुर बेगराजपुर मार्ग का है.
  • यहां पुलिस चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनुज और बंटी है.
  • इनके पास से चरस, गांजा, भांग और एक लाख 66 हजार 460 रुपये सहित एक स्कूटी और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
  • पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस ने पुख्ता जानकारी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई. आरोपियों के​ खिलाफ पहले भी मुकदमें दर्ज हैं. नशे के सौदागरों को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details