मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस आज कल बदमाशों के सफाये में जबरदस्त तरीके से जुटी हुई है. सोमवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक घंटे के अंदर दो मुठभेड़ों में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एक घंटे में दो मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार पुलिस की भोपा रोड पर बदमाशों के साथ मुठभेड़-
दरअसल पहली मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में हुई. जहां पुलिस को गोतस्करों की सूचना मिली थी. इस पर भोपा पुलिस ने स्कूटर सवार तीन युवकों का पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस को आता देख उन पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश फैजान पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं बदमाशों की गोली से एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया . पकड़े गए बदमाश फैजान के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने 50 किलो गोमांस, एक तमंचा, एक स्कूटर और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किया है.
जिले की नई मंडी में बदमाशों के साथ मुठभेड़-
- मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- जब नई मंडी पुलिस ने भोपा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
- इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया.
- इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की.
- इसमें एक बदमाश नवाब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा, एक स्कूटी और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया बदमाश नवाब पहले भी कुछ महीने पूर्व मुठभेड़ में जेल जा चुका है. नवाब पर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है.
योगेन्द्र सिंह ,सीओ