मुजफ्फरनगर: एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 9 वाहन बरामद किये हैं. बरामद किये वाहनों की कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है. आरोपी वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर फर्जी कागजात बनाकर उन्हें कम दामों पर बेच देते थे. फिलहाल, गिरफ्तार चोरों से पूछताछ की जा रही है.
चोरों के पास से बरामद हुए 9 वाहन
बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट मोड पर है. रविवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नई मंड़ी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के पास से 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 9 वाहन बरामद किये है, जिसमें, टाटा ट्रक 10 टायरा नंबर UK 08 CA 4206, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 13 BF 0940, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर PB 03 BE 8609, टाटा ट्रक 12 टायरा नंबर UP 12 BT 3871, टाटा ट्रक नंबर UP 15 ET 0938, टाटा ट्रक नंबर UP 12 BT 3947, 1 कार बोलेरो पिकअप नंबर PB 19 M 1144, 1 कार सेवरलेट सेलोन नंबर DL 4C AD 4995, 1 टाटा छोटा हाथी नंबर UP 12 T 4759 समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.