उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: हाइवे पर लूट करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में हाईवे पर लूट

यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तमंचे, कार, स्कूटी और चोरी की गई बैटरी सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. यह गैंग हाइवे पर लग्जरी कार में घूमकर लूट की वारदात को अंजाम देता था.

etv bharat
मुजफ्फरनगर पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Feb 14, 2020, 3:03 AM IST

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने गुरुवार को हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये लुटेरे लिफ्ट मांगने या गाड़ी खराब होने का बहाना कर गाड़ी को रोकते थे और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचे, मोबाइल, कार व स्कूटी बरामद की है.

एसपी सिटी ने की प्रेस वार्ता
पुलिस लाइन स्थित सभागर कक्ष में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशानुसार कई टीमों का गठन किया गया था, जिससे इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. इसी क्रम में आज मंसूरपुर पुलिस थानाध्यक्ष मनोज चहल व उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

जानकारी देते एसपी सिटी.

कार सवारों ने पुलिस पर की फायरिंग
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि मंसूरपुर-शाहपुर रोड पर चैकिंग के दौरान स्कूटी व कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके बाद पुलिस टीम ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्कूटी सवार व कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद के रहने वाले हैं चारों आरोपी
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सचिन निवासी गौशाला फाटक, नवीन कुमार निवासी पुराना विजयनगर, अमित शर्मा निवासी बुद्ध विहार, उदय सिंह उर्फ करण निवासी ग्राम बेहरामपुर केर रूप में हुई है. ये चारों आरोपी जिला गाजियाबाद के थाना विजयनगर के रहने वाले हैं. चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं.

लूट के लिए फर्जी प्लेट नंबर की कार का करते थे उपयोग
पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये खड़े किए गए ट्रकों व अन्य वाहनों से बैटरी की चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. अपनी पहचान छुपाने के लिए कार पर फर्जी नंबर की प्लेट लगाते थे. इन आरोपियों से और अधिक जानकारी लेने पर इन्होंने क्षेत्रों में हुई अन्य लूटपाट की घटनाओं को भी कबूल किया है.

तमंचे व चाकू सहित कई सामान बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने 2 तमंचे, 2 चाकू, 6 मोबाइल फोन, एक हजार रुपये नगद, 6 बैट्री, फर्जी प्लेट नंबर की एक कार, एक स्कूटी व नकली आईडी बरामद की है. पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details