उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया. पुलिस ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री से कई सामान भी बरामद किए.

Etv
मुजफ्फरनगर

By

Published : Apr 7, 2021, 5:55 AM IST

मुजफ्फरनगर : जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के होटल मैकडी के पास खाली खंडहर पड़ी श्रीराम वाटिका कॉलोनी से चार शातिर लुटेरे और अवैध शस्त्र तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये शातिर तस्करों के पास से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.

फरार आरोपी की तलाश जारी

जनपद की मंसूरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मैकडी श्रीराम वाटिका कॉलोनी के खंडहर में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए 4 आरोपी इरफान, राहुल, साहिल व मुस्तकीम निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान मौके से 10 बने तमंचे, 12 अर्द्धनिर्मित तमंचे व कारतूस के साथ बड़ी संख्या में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक तमंचा 1 हजार रुपये में बनाने के बाद उसे 25 सौ व 3 हजार रुपये में बेच दिया करते थे. अवैध तमंचा फैक्ट्री से एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें -बालक की हत्या के मामले में चार लोगों को उम्रकैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details