मुजफ्फरनगर:जिले के रामराज थाना स्थित हासमपुर गांव में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिला था. अरुण की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर हंगामा भी किया था. पुलिस ने परिजनों को जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का आश्वासन दिया था.
मुजफ्फरनगर: अरुण हत्याकांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - अरुण हत्याकांड का खुलासा
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अरुण हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. दरअसल कुछ दिन पिछले अरुण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतक के परिवार ने पुलिस को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने शनिवार को घटना में शामिल चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अरुण की प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा किया है.
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक अरुण गांव के राहुल के यहां 10 वर्षों से खेती का काम करता था. उसी के पड़ोस में रहने वाली एक युवती से अरुण की बातचीत होने लगी, जो बाद में प्यार में बदल गई. मृतक अरुण और प्रेमिका शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार को यह शादी मंजूर नहीं थी. प्रेमिका के भाई ने अरुण को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची.
प्लानिंग के तहत प्रेमिका के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर अरुण को सोते समय गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा करते हुए चारो आरोपियों साहन, मोहसिन, शाहरुख और फिरोज से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. ये चारो हत्यारोपी हासमपुर गांव के ही रहने वाले हैं.