उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार - नकली सीमेंट की फैक्ट्री का खुलासा

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं फैक्ट्री से नकली सीमेंट बनाने के उपकरण सहित नकली सीमेंट भी बरामद किया है.

नकली सीमेंट फैक्ट्री चलाने वाले पांच गिरफ्तार
नकली सीमेंट फैक्ट्री चलाने वाले पांच गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 6:51 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना छपार क्षेत्र के गांव रोहाना में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली सीमेंट बनाने वाली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं फैक्ट्री से नकली सीमेंट बनाने के उपकरण सहित नकली सीमेंट भी बरामद किया है.

छपार पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से गांव रोहाना क्षेत्र में नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने के उपकरण और सीमेंट तैयार कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पांच लोग फैक्ट्री से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली तैयार सीमेंट और नकली कच्चा सीमेंट व नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

आरोपियों की निशादेही पर दो पिकअप बरामद की हैं. इसमें लदे हुए 183 मिश्रित तैयार सीमेंट के कट्टे भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम मुदस्सिर पुत्र सिकंदर बैग निवासी दीन मोहम्मद मस्जिद के पास उजड़ी थाना कोतवाली, मारूफ पुत्र फारुख निवासी सिखेड़ा थाना सिखेड़ा, मनव्वर पुत्र हसन अब्बास निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, आसिफ पुत्र आसरीन खान निवासी अंबा बिहार सुजड़ू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, अनिल पुत्र श्यामलाल निवासी रोहाना खुर्द थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर बताए जा रहे हैं.

पकड़ी गई नकली सीमेंट फैक्ट्री से पुलिस ने 183 कट्टे नकली सीमेंट तैयार, 510 खाली कट्टे, 1045 पुराने खराब सीमेंट के भरे हुए कट्टे, 1035 पत्थर सीमेंट की छनि हुई रोड़ी, 980 कट्टे पत्थर की पिसी हुई राख, दो पिकअप गाड़ी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि सामान पुलिस ने बरामद किया हैं.

छापामारी अभियान में मुख्य रूप से थाना प्रभारी यशपाल सिंह, एसआई रविशंकर पांडये, एसआई शौकीन खान, एसआई सतबीर सिंह, कांस्टेबल रामबीर सिंह, कांस्टेबल होमपाल सिंह और क्राइम ब्रांच टीम में एसआई प्रवेश कुमार, कांस्टेबल हरवेंद्र कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल वकार, कांस्टेबल विनित कपासिया, कांस्टेबल शिवम यादव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details