मुजफ्फरनगर:जनपद की नई मंडी पुलिस के दो सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान दो चैन स्नैचिंग करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कियाहै. पकड़े गए चैन लुटेरे सुनसान वाले इलाकों में बाइक से लोगों की चैन लूटकर आसानी से फरार हो जाते थे. वहीं पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से दो सोने की चैन, 21 हजार रुपये, दो तमंचे और एक बाइक बरामद हुई है.
मुजफ्फरनगर में पुलिस की गिरफ्त में आए चैन लुटेरे - police arrested chain snatchers
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने चैन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो सोने की चैन, 21 हजार रुपये, दो तमंचा और एक बाइक बरामद की है.
सिपाहियों को सम्मानित करते एसपी.
IPL की सट्टेबाजी ने बनाया चोर-
- मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेलनगर तिराहे का है.
- पुलिस के दो सिपाहियों टेकचंद और तरुण ने मुखबिर की सूचना पर दो चैन स्नैचिंग करने वालों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस को चेकिंग के दौरान इनके पास से दो तमंचा और एक बाइक मिली.
- लुटेरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूटी गई दो सोने की चैन और 21 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की.
- चैन लुटेरों के खिलाफ जनपद में आधा दर्जन लूट के मामले थानों में दर्ज हैं.
- शातिर लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वे अच्छे परिवार के रहने वाले हैं.
- पिछले दिनों आईपीएल में मोटा पैसा हार जाने के कारण इस तरह की घटनाओं को हारे गए पैसों की पूर्ति करने के लिए कर रहे हैं.
- एसएसपी ने दोनों सिपाहियों टेकचंद और तरुण को पांच हजार रुपये का इनाम दिया.
पिछले हफ्ते में कांवड़ के समय में काफी घटनाएं हुई थीं, जिसमें चैन लूटी गई थी. शांति व्यवस्था को ध्यान में रखकर सीओ नई मंडी के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें दो अपराधी पकड़े गए हैं, जिनके पास से पुलिस ने दो सोने की चैन, 21हजार रुपये, दो तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है.
सत्यपाल अंतिल, एसपी