उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सुनीता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - police arrested accused in sunita massacre in muzaffarnagar

जिले के गुदड़ी बाजार में हुए सुनीता हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एसएसपी द्वारा गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसएसपी सुधीर सिंह.

By

Published : May 29, 2019, 5:21 AM IST

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे में ही घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था, लेकिन महिला के विरोध करने पर उसने सुएं से महिला के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

जानकारी देते एसएसपी सुधीर सिंह.

चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था आरोपी

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में 26 मई की दोपहर सुनीता (60 ) की नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी.
  • मामले पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने एक टीम गठित की थी, जिसने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी रिजवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, उसने बताया कि वो नशे का आदी है और चोरी के उद्देश्य से घर में घुसा था.
  • महिला के विरोध करने पर उसने घर की रसोई में रखे सुएं से सुनीता पर हमला कर दिया.
  • घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details