उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - muzaffarnagar latest news

मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र में संधावली रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 10 हजार का इनामी गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2019, 11:37 PM IST

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन क्षेत्र के संधावली रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिसमें मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाशसिविल लाइन क्षेत्र के संधावली रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. इस दौरान एक सिपाही के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनका पीछा करते हुए, उनपर गोलियां चला दी. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.गिरफ्तार बदमाश 10 हजार का इनामीपुलिस ने भागे बदमाश की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने अपना नाम सद्दाम बताया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 10 हजार रूपये का इनाम राज्य की तरफ से रखा गया है. इसके पास से एक बाइक, एक तमंचा, चार कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details