उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर पुलिस अलर्ट - भारतीय किसान यूनियन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर पुलिस प्रशासन का अलर्ट जारी किया है. किसानों की मांगों को कलेक्ट्रेट परिसर में भाकियू ने धरना देने की बात कही थी.

etv bharat
भाकियू के धरने को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट.

By

Published : Feb 17, 2020, 11:33 PM IST

मुज़फ्फरनगर: जिले में सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन का एक विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. इस धरना-प्रदर्शन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शहरी क्षेत्र के चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे धरना-प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो सके. साथ ही धरने पर पहुंचने वाले किसानों को किसी भी समस्या से जूझना ना पड़े.

भाकियू के धरने को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट.

धरना स्थल पहुंचे एसपी सिटी सतपाल अंतिल

आज सोमवार को भारतीय किसान यूनियन का किसानों की विभिन्न मांगों और मुद्दों को लेकर एक विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. जिसमें जिले भर से हजारों की बड़ी तादात में प्रदर्शन में पहुंच रहे हैं. वही इस धरना प्रदर्शन से पहले एसपी सिटी सतपाल अंतिल और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया.

शहर के अलग-अलग पॉइंट स्थल चेक करके सबकी ड्यूटी लगा दी गई है. किसी तरह से ट्रैफिक बाधित न हो, सारी चीजें सुचारू रूप से चलती रहे.

सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details