मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. LIU, पुलिस टीम और स्थानीय पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ नगर के सार्वजानिक स्थानों चेकिंग अभियान चलाया गया.
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस अलर्ट, चलाया गया चेकिंग अभियान - गणतंत्र दिवस पर पुलिस अलर्ट
मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा की तैयारी
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर LIU, पुलिस टीम ने आगामी गणतंत्र दिवस पर्व के दृष्टिगत जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान नगर क्षेत्र के होटलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले मुख्य स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया. सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैकिंग की जा रही है. इसके अलावा नगर क्षेत्र के होटलों मालिकों को बिना सत्यापन किए और पूर्ण जानकारी न होने पर रूम रेंट पर न देने के सख्त निर्देश दिए गये.