उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पशु मेले की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- किसान अपनी आमदनी बढ़ाने को प्रेरित होंगे

मुजफ्फरनगर में आयोजित की गयी पशु प्रदर्शनी और किसान मेले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से किसान नयी-नयी प्रौद्योगिकी के प्रयोग कर अपनी आमदनी बढ़ाने को प्रेरित होंगे.

etv bharat
पीएम मोदी

By

Published : Apr 8, 2023, 9:49 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में आयोजित पशु प्रदर्शनी और किसान मेले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के किसान नेता डॉ. संजीव बालियान के एक ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया है कि 'बेहतरीन प्रयास! इस तरह के किसान मेलों से जहां हमारे ज्यादा से ज्यादा अन्नदाता भाई-बहन आधुनिक टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित होंगे, वहीं उनकी आय के साधन भी बढ़ेंगे'.

केंद्रीय पशुधन मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर पशु मेले और कृषि यंत्र प्रदर्शनी के विभिन्न छायाचित्रों और वीडियो के साथ ट्वीट किया था कि 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा किसानों को सशक्त बनाने और इसमें आधुनिक तकनीक से खेती के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा उत्तम नस्ल के पशुओं व बीजों को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं.

उन्होंने लिखा कि 'इसी उद्देश्य के साथ कृषि मंत्रालय एवं मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से दो दिन का देश का सबसे बड़ा पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले का आयोजन मेरे जनपद मुजफ्फरनगर में किया गया और किसान मेले में उच्च नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी, पशुओं का रैंप वॉक, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पशुओं की प्रतियोगिता का निर्णय, बेस्ट एनिमल ऑफ द शो का इनाम,कई कैटेगरी में पचास लाख रुपये तक की इनाम राशि, कुश्ती, कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन, लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं को ट्रैक्टर व अन्य चीजों का वितरण किया गया है'.

इसमें कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन से जुड़ी हर आधुनिक कृषि संयंत्र, उन्नत बीजों की प्रदर्शनी, कृषि कॉलेज के छात्रों को संबंधित मंत्रालय से स्वरोजगार की उपलब्धि व गन्ना किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर अन्य वैकल्पिक खेती द्वारा आय वृद्धि पर चर्चा और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभाग के अधिकारी तथा आधुनिक उपलब्धियों से भरा लगभग 150 स्टॉल, कई हजार किसानों की उपस्थिति एवं कई उपलब्धियों का यह अनोखा संगम अद्भुत रहा. इसमें जीतने वाले विजेताओं को इनाम और उपहार भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details