उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां - people not follow social distancing rules

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी से घरों में रहने की अपील की जा रही है. पीएम से लेकर सीएम तक हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की बात कह रहा है. इसके बावजूद मुजफ्फरनगर में दवाओं की थोक दुकानों पर खूब भीड़ लग रही है.

मुजफ्फरनगर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन.
मुजफ्फरनगर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन.

By

Published : Apr 11, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 1:39 PM IST

मुजफ्फरनगर:कोरोना वायरस को लेकर जिले में प्रशासन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस को लेकर बहुत गंभीर है. आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में दवा के थोक बाजार को 12:00 बजे से 4:00 बजे तक खोलने के निर्देश हैं.

इतना ही नहीं यहां सिर्फ दवाओं के फुटकर दुकानदारों को ही दवा देने की छूट है. आम दुकानदारों को यहां दवा देने की मनाही है. इसके बावजूद यहां दवा व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस बारे में जब केमिस्ट यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध से बात की गई तो उन्होंने इसका ठीकरा प्रशासन पर फोड़ते हुए कहा कि हमने तो प्रशासन को कहा है कि यहां आम आदमी को न आने दें.

मुजफ्फरनगर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन.

वहीं जब ईटीवी भारत ने एडीएम प्रशासन अमित कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां हर चीज की बिक्री के लिए समय निर्धारित किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना प्रशासन और दुकानदारों जिम्मेदारी है. हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा तभी सोशल डिस्टेंसिंग सफल हो पाएगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details