मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार के साकेत कॉलोनी के निवासियों से ईटीवी भारत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चर्चा की और उनकी राय जानने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान यहां के लोगों ने अपनी उन तमाम समस्याओं को उजागर किया, जिसके समाधान की राह वो आज भी देख रहे हैं. साथ ही मौजूदा विधायक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि रोड पर गड्ढों की समस्या व पानी के अलावा भी कई अन्य समस्याएं हैं, जिनसे यहां के लोगों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.
वहीं, इन तमाम समस्याओं के बावजूद हैरानी तो इस बात की रही कि यहां के निवासी अपनी नाराजगी के इतर सर्मथन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही देंगे. गौर हो कि पिछले 5 साल रहे मुजफ्फरनगर विधानसभा (सदर) से विधायक व कौशल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भाजपा ने एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है.