उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ठेले पर मरीज को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल - तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर पहुंचे अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीमारदार ने अपने मरीज को ठेले (रेहड़ी) में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया. तीमारदार का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवा पर फोन किया था, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची.

तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.

By

Published : Oct 2, 2019, 5:46 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खुल गई. एक मरीज के परिजन 108 एम्बुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. इससे परिजन मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.

तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.
  • मामला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रहमतनगर का है.
  • नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले परवेज के पिता की अचानक त​बियत खराब हो गई.
  • आरोप है कि परिजनों ने 108 नम्बर पर फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस की सुविधा उन्हें नहीं मिली.
  • इस कारण तीमारदार पर​वेज अपने पिता को ठेले (रेहड़ी) में लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचा.
  • अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया.

तीमारदार ने लगाया आरोप-
आरोप है कि पिता की तबीयत अचानक खराब होने पर उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया था. फोन पर उससे कहा गया कि अभी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है. काफी इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली. परवेज का आरोप है कि इस दौरान पिता की हालत अधिक खराब होने लगी तो रेहड़ी में अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा हूं.

मंगलवार को केबिल कटने की वजह से पूरे वेस्ट यूपी में 108 पर कॉल नहीं लग रही थी. ​दिन में सर्वर प्राब्लम रहने से कॉल अटेंड नहीं हुई, जिस कारण 108 सेवा प्रभावित रही. परिजन का आरोप गलत है. इमरजेंसी में मरीजों को 108 की सेवा उपलब्ध करायी गई है.
-सन्नी सिंह, 108 एम्बुलेंस इंचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details