मुजफ्फरनगर : नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित दो सिल्वरटोन पेपर मिल और उसके बगल में स्थित सिल्वरटोर पल्प पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में भीषण आग लग गई. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों आग बुझाने का प्रयास किया.
जिले के भोपा रोड पर सिल्वरटोन पेपर मिल और उसके बगल में ही सिल्वरटोर पल्प पेपर मिल है. यहां गुरुवार शाम को किन्हीं कारणों से मिल के रद्दी यार्ड में पड़े रद्दी कागज में आग लग गई. कर्मचारियों ने मिल के पंप से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझ सकी. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. आग की सूचना पाकर दमकल अधिकारी रामशंकर तीवारी 4 फायर टैंकरों के साथ मौके पर पहुंचे. आग का विकराल रूप देख आसपास के जनपद मेरठ, सहारनपुर और शामली से भी दमकल की गाड़ियों को मदद के लिए बुलाया गया. इसके बाद सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.