मुजफ्फरनगर:पंचायत चुनाव की तारीखें भले ही सरकार ने अभी न जारी की हों मगर उम्मीदवार जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जनता की मदद करने के नाम पर दिल खोल कर खर्चा कर रहे हैं. फिर मौका चाहे किसी बेटी की शादी हो या दुर्घटना में हुए नुकसान का हो. ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले मेहंदी हसन की बेटी को देने के लिए आए शादी के सामान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसकी सूचना जब चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के उम्मीदवारों को मिली तो मेहंदी हसन को मदद के लिए पहुंचने लगे. जिसके बाद करीब 50 हजार रुपए के नुकसान के एवज में पीड़ित को 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की मदद मिल गई. अब ये मामला चर्चा का विषय बना रहा है.
मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के सफीपुर पट्टी में पुराने भरद्धाज अस्पताल के पीछे अली शेर का मकान है. इस मकान में मेहंदी हसन पुत्र डाक्टर अब्दुल हमीद काफी दिनों से किरायेदार के रूप में रह रहे हैं. बीते लोकडाउन में अपनी बेटी की शादी कर दी थी और दहेज देने का वायदा होली के बाद किया था. मेहंदी हसन ने अपनी पुत्री को दहेज में देने के लिए एक कमरे में दहेज का सामान रख रखा था.