मुजफ्फरनगर: जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू सिकंदरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से पीएसी जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएसी जवान की मौत की सूचना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
दरअसल, पीएसी जवान योगेश मोतला की रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू सिकंदरपुर के शामली में तैनाती थी. योगेश मोतला पुत्र कर्मवीर मोतला टिटोडा के निवासी थे. वो अपने गांव आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.