मुजफ्फरनगर: नेशनल हाईवे 58 स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में देर रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में चैन कुप्पी पर काम कर रहे मजदूर की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. करीब 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मृतक मजदूर के शव को मलबे से निकाला गया. वहीं मजदूर की मौत को लेकर भाकियू नेताओं ने फैक्टरी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के साथ धरना शुरू कर दिया.
मुजफ्फरनगर: स्टील फैक्ट्री में मजदूर की मौत, भारतीय किसान यूनियन ने दिया धरना - यूपी स्टील फैक्ट्री
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल, यूपी स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा मजदूर मलबे के नीचे दब गया. करीब छह घंटे के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 स्थित नारा गांव में इसजैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड यूपी स्टील फैक्ट्री में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें चैन कुप्पी पर काम कर रहे मजदूर रवि कुमार की मलबे के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना सुबह परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजू अहलावत ने यूपी स्टील फैक्ट्री की लापरवाही को लेकर फैक्ट्री में परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मृतक रवि के परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसको लेकर घंटों चले धरना प्रदर्शन में मिल प्रबंधक ने मृतक रवि के परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के 1 सदस्य को यूपी स्टील फैक्ट्री में नौकरी देने का आश्वासन दिया. 10 लाख का चेक मौके पर दिया गया. इसके बाद भाकियू का यूपी स्टील फैक्ट्री में चल रहा धरना सभी लोगों की सहमति से खत्म हुआ.