मुजफ्फरनगर:कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र में शुक्रवार के दिन एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया. दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
बाइक सवार 2 लोगों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादस में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना से अपने घर जा रहे थे. जब वे बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर खिजरपुर आए तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने अनियंत्रित होते हुए बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया.
ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर ट्रक को लेकर भागने में कामयाब हो गया. उधर ग्रामीणों ने मौके पर आकर घटना की सूचना बुढ़ाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर दूसरे घायल युवक को बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां पर डाक्टरों ने घायल युवक को गंभीर हालत में मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया. बुढ़ाना पुलिस ने फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी थी.