उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: दो पक्षों के बीच फायरिंग में युवक की मौत - मंसूरपुर थाना क्षेत्र

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में खूनी संघर्ष के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच की बात कह रही है.

etv bharat
पुलिस बल.

By

Published : Oct 28, 2020, 5:27 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव पुरबालियान में मामूली बात को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. वहीं इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना में कई लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं. घटना की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

घटना की जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव.

बुधवार को पुरबालियान गांव में पुराने जमीनी विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया, जहां दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से विपिन नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं.

घटना की सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. बहरहाल हालात को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details