उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, एक की मौत - फायरिंग में एक युवक की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव पुरबालियान में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित कई थानों की टीमों को लगाया है.

मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग
मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग

By

Published : Oct 28, 2020, 3:50 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव पुरबालियान में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक की युवक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.

थाना मंसूरपुर के गांव पुरबालियान में पुरानी रंजिश को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष द्वारा फायरिंग हुई, जिसमें दूसरे पक्ष के विपिन पुत्र कवर पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इसके अलावा आरोपी पक्ष का भी एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ, जहां हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इसके साथ ही आरोपी पक्ष का भी एक शख्स घायल है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दोनों ही खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

एसएसपी ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वादी पक्ष द्वारा जिन लोगों के नाम बताए गए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित कई थानों की फोर्स लगाई गई है. पुलिस जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details