मुजफ्फरनगर: जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव पुरबालियान में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से एक की युवक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.
थाना मंसूरपुर के गांव पुरबालियान में पुरानी रंजिश को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष द्वारा फायरिंग हुई, जिसमें दूसरे पक्ष के विपिन पुत्र कवर पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं इसके अलावा आरोपी पक्ष का भी एक शख्स घायल हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.