मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-58 नावला कट के पास बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान कार सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से मुजफ्फरनगर के ही खालापार का रहने वाला बदमाश सरफराज पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, दूसरा बदमाश फरार - यूपी की खबरें
मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
वहीं घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश सरफराज के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली और यूपी में लूट व चोरी के 24 मुकदमे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है. सरफराज पहले हरियाणा में 50 हजार का इनामी भी रह चुका है. शातिर बदमाश सरफराज एनसीआर में लग्जरी कारों को लूट और चोरी करने के बाद सस्ते दामों में ग्रामीण इलाकों में बेच दिया करता है.
मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में भाग गया. वहीं पुलिस ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आया. पुलिस ने घायल बदमाश सरफराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक कार, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं.