मुजफ्फरनगर: खतौली थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश को गोली लग गई. उसको खतौली सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल बदमाश के दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा.
खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस नावला मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गैंगस्टर को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, उसके अन्य दो साथी भागने लगे तो उनको घेराबंदी कर धर दबोचा गया. अपराधियों के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि यह टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश निवासी बआड़ा कला है.