उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुज़फ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में नामी बदमाश गिरफ्तार - मुज़फ्फरनगर में बदमाश गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र के मीरपुर कस्बे के पास टूटी पुलिया के निकट दो बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस मुठभेड़ में नामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में नामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 1:02 PM IST

मुज़फ्फरनगर:थाना जानसठ क्षेत्र के मीरपुर कस्बे के पास टूटी पुलिया के निकट दो बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश भाग निकला. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही बिना नंबर की बाइक भी हिरासत में ली है. पकडे़ गए बदमाश पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचा दिया है.

पुलिस मुठभेड़ में नामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, बदमाश पर लूट, हत्या, डकैती और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. मीरापुर पुलिस देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान रामराज की ओर से बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे एक गन्ने के खेत से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ का कहना है कि गिरफ्तार युवक पर मुजफ्फरनगर के कई पुलिस स्टेशन में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश नजाकत के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और चार कारतूस भी बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details