मुजफ्फरनगर:जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में उस समय अफरातफरी मच गई, जब घर में खाना बनाते समय एक रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. इस हादसे में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पति-पत्नी और उनके तीन अन्य बच्चे आग में झुलस कर घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है मामला
- जिले के बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा में रविवार दोपहर को गुलफाम की पत्नी शहाना परवीन खाना बना रही थी.
- खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.
- आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई, इससे पहले कि कोई कुछ समझता सिलेंडर धमाके के साथ फट गया.
- इस हादसे में गुलफाम और उसकी पत्नी शहाना परवीन और उनके तीन बच्चे इकरा, अदनान, फरान, गंभीर रूप से घायल हो गये.
- इस घटना में छोटे बेटे फिहान की मौके पर ही मौत हो गई.
- मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
- पुलिस और दमकल को भी सूचना दी गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.
- गुलफाम और उसके तीनों बच्चों को मुज़फ्फरनगर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शहाना परवीन को बुढ़ानला सीएचसी में भर्ती कराया गया.
- घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना हरिराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.