मुजफ्फरनगर:पुलिस और गोतस्करों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब चरथावल कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान चलाया रही थी. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए. फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए जंगल में कॉम्बिंग की जा रही है. पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि घायल बदमाश भूरा कुरैशी पर कई मुकदमें दर्ज हैं.
मुजफ्फरनगर: पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार - crime news
मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. फरार हुए बदमाशों को पुलिस पकड़ने के लिए जंगल में कॉम्बिंग कर रही है.
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
चरथावल थाना पुलिस कयामपुर रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी घेराबंदी कर बदमाशों पर फायरिंग की. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान शातिर गोतस्कर भूरा कुरैशी के रूप में हुई. भूरा पर गोतस्करी समेत कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:-रायबरेली: कार्यकर्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने को रहे तैयार-प्रियंका गांधी