उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुरानी रंजिश में हुई थी मासूम की हत्या, एक गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी में हुई 12 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.

6 सितंबर को हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:31 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी में 6 सितम्बर को हुई मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में दो सगे भाई शामिल थे. मासूम की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. हत्या में शामिल दूसरा आरोपी अभी फरार है, पुलिस ने उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या है मामला

  • मामला जिले के थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बिहारी का है.
  • बीती 6 सितम्बर को 12 वर्षीय अबुजर का गर्दन कटा हुआ शव ईख के खेत से बरामद हुआ था.
  • इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी सिब्बू को गिरफ्तार किया है.
  • जबकि उसका भाई हारून अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शुक्रतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार

आरोपी ने बताया हत्या का कारण
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हमने घटना को अंजाम दिया था. बताया कि अबुजर के परिजनों से हमारी पुरानी रंजिश चल रही है. उसके परिजनों द्वारा कई साल पहले मारपीट की गई थी, जिसमें मेरी मां को चोट आई थी. चोट की वजह से मां आज भी लंगड़ाकर चलती है. मां के पैर में लगी चोट का बदला लेने के लिए हमने अबुजर की हत्या की. सिब्बू के मुताबिक उसने अपने भाई हारून के साथ मिलकर अबुजर को बहला-फुसला कर खेत में ले गए और वहां उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी.

घटना के पीछे पुरानी रंजिश सामने आई है. आरोपी बच्चे को बहका फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details