मुज़फ्फरनगर: जिले में शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल की टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम का पंजीकरण और डॉक्टर की डिग्री सही न पाये जाने पर टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया.
टीम ने शुरू की जांच
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर चौक के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर नगर मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल की टीम के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि जिसके नाम से नर्सिंग होम का पंजीकरण था, उसके पास खुद ही डॉक्टर की डिग्री नहीं है. इसके अलावा भी कई और खामियों के चलते नर्सिंग होम को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-नर्सिंग होम सील, मरीजों से करते थे वसूली
गलत इलाज की सूचना पर मारा छापा
नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अपोलो नर्सिंग होम में गलत तरीके से ईलाज करने की सूचना मिली थी. इसके बाद नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर चौक के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पाया गया कि नर्सिंग होम का पंजीकरण एमजी खान मोहमद गुलजार के नाम पर है. यहां से एक स्टाम्प, एक पर्चा और नर्सिंग में डॉक्टरों की लगी लिस्ट में भी एमजी खान ने खुद को डॉक्टर दिखते हुए एमडी दर्शाया था, जो कि गलत है. जबकि प्रथम दृष्टि उनके पास डॉक्टरी की कोई डिग्री ही नहीं है. नर्सिंग होम को सील कर जिला अस्पताल की टीम को इसकी जांच सौंप दी गई है. जांच के बाद सही पाये जाने पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.