उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: CAA हिंसा मामले में 46 लोगों को भेजा गया नोटिस - मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते 20 दिसंबर को CAA को लेकर हुए उपद्रव के दौरान सरकारी या गैर सरकारी संपत्ति की नुकसान पहुंचाने वालों लोगों के खिलाफ प्रशासन नोटिस भेज रहा है. जिला प्रशासन ने 46 लोगों को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्यों न उनके पैसे से क्षति की भरपाई की जाए?

etv bharat
अमित कुमार सिंह, एडीएम

By

Published : Jan 5, 2020, 7:14 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वालों को चिन्हित कर प्रशासन नोटिस भेज रहा है. नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा उपद्रव में किये गए नुकसान को उनसे क्यों न वसूला जाये? इस नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है.

जानकारी देते अधिकारी.

इस मामले में जानकारी देते हुए एडीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के दौरान जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई के लिए एक सप्ताह में जिला प्रशासन के पास 48 आवेदन आये थे. जिनकी जांच के लिए और उपद्रवियों की पहचान कर लिस्ट देने के लिए पुलिस से कहा गया था.

इसे भी पढ़ेंः-मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ पहुंचीं प्रियंका, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगी मुलाकात

जांच के बाद सिविल लाइन थाने से 27 और नगर कोतवाली से 19 उपद्रवियों की सूची दी गई है. इन उपद्रवियों को 2 और 3 जनवरी को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है कि उनके द्वारा किये गए नुकसान को क्यों न उनसे ही वसूला जाये?

अभी ARTO, PWD और पुलिस के द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. उसके बाद इस नुकसान को आरोपियों से वसूला जायेगा. इस उपद्रव में लगभग एक करोड़ रुपये का सरकारी और गैर सरकारी नुकसान होना अभी तक पाया गया है.
-अमित कुमार सिंह, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details