उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में नहीं है कोरोना पॉजिटिव का एक भी केस, 32 लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन - कोविड 19

मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिले में जो लोग अन्य जनपदों से आए हैं, उनमें लगभग 32 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

मुजफ्फरनगर में नहीं है कोरोना पॉजेटिव केस.
मुजफ्फरनगर में नहीं है कोरोना पॉजिटिव केस.

By

Published : Apr 4, 2020, 7:47 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले मेंकोरोना महामारी की अपडेट को लेकर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि अब तक जनपद में 37 लोगों की सैंपलिंग हुई है, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल जनपद में कोई भी सैंपल पेंडिंग नहीं है. जिले में जो लोग अन्य जनपदों से आए थे. उनमें लगभग 32 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

जिला चिकित्सालय में 10 बेड का है आइसोलेशन वार्ड
एडीएम ने बताया कि जनपद के सीएमओ और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा ग्राम प्रधानों से ऐसे लोगों की सूची बनवाई गई है, जिन लोगों को क्वारंटाइन किया हुआ है. यह लोग टेलीफोन द्वारा हमें पल-पल की जानकारी दे रहे हैं.

जिला चिकित्सालय में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड है. इसके अलावा निजी मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट हॉस्पिटल सिवान में 30 बेड का आइसोलेशन और 7 बेड का क्वारंटाइन है. इसके अलावा एक रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड मौजूद है. इसके अलावा इन मरीजों का जो डॉक्टर इलाज कर रहे हैं उनको भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा, जिससे किसी डॉक्टर या फिर किसी अन्य लोगों को कोई दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details