उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू - मुजफ्फरनगर में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू

यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लगभग 36 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन किया.

भाजपा जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर.

By

Published : Nov 21, 2019, 4:00 AM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को मुजफ्फरनगर में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए. वहीं नामांकन के लिए बड़े-बड़े नेता पर्चे भरते दिखाई दिए. लगभग 36 से अधिक भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया.

जानकारी देतीं भाजपा चुनाव सह अधिकारी.

इस चुनाव में जनपद के जिला अध्यक्ष को चुना जाना है. इस पद पर सांसद और विधायक भी अपने चहेते को देखना चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि कुछ नेता अपने पसंद के जिलाध्यक्ष के लिए आलाकमान के पास सिफारिश भी कर रहे हैं. वहीं भाजपा कार्यालय पर पूरे दिन नामांकन का दौर चलता रहा. जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीजेपी नेता सुमन त्यागी को चुनाव सह अधिकारी बनाकर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: टिक टॉक बनाने के लिए हाइवे पर फायरिंग करता युवक, वीडियो वायरल

सुमन त्यागी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संगठननात्मक पुनर्गठन का कार्यक्रम पिछले दो म​हीने से चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरवाए जा रहे हैं. नामांकन के लिए जो गाइड लाइन है, उसी के अनुसार मानक पूरे करने वाला कोई भी कार्यकर्ता इस पद के लिए नामांकन कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details