मुजफ्फरनगरः जनपद में बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव की कवायद शुरू हो गई है. बुधवार को मुजफ्फरनगर में जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए. वहीं नामांकन के लिए बड़े-बड़े नेता पर्चे भरते दिखाई दिए. लगभग 36 से अधिक भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया.
इस चुनाव में जनपद के जिला अध्यक्ष को चुना जाना है. इस पद पर सांसद और विधायक भी अपने चहेते को देखना चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि कुछ नेता अपने पसंद के जिलाध्यक्ष के लिए आलाकमान के पास सिफारिश भी कर रहे हैं. वहीं भाजपा कार्यालय पर पूरे दिन नामांकन का दौर चलता रहा. जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीजेपी नेता सुमन त्यागी को चुनाव सह अधिकारी बनाकर भेजा गया है.