मुजफ्फरनगर: जनपद के नोडल अधिकारी के रूप में 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी और सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. नोडल अधिकारी नियुक्त होने के बाद उपेंद्र अग्रवाल ने पहली बार मुजफ्फरनगर का दौरे पर हैं. वह दो दिन तक जिले में रहेंगे.
मुजफ्फरनगर पहुंचे नोडल अधिकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश - उत्तर प्रदेश ताजा समाचार
शासन द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था को चुस्त करने के लिए प्रत्येक जनपद के नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में उपेंद्र अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. मंगलवार को उन्होंने जनपद का दौरा किया.
![मुजफ्फरनगर पहुंचे नोडल अधिकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4837917-thumbnail-3x2-image.bmp)
मुजफ्फरनगर में नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण.
मुजफ्फरनगर में नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण.
नोडल अधिकारी हुए नियुक्त
- नोडल अधिकारी नियुक्त होने के बाद उपेंद्र अग्रवाल ने जनपद के दौरे पर हैं.
- उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा एक निर्धारित प्रारूप दिया गया है कि उन्हें क्या-क्या करना है.
- नोडल अधिकारी ने कोतवाली का निरीक्षण किया.
- नोडल अधिकारी ने कहा कि मैं दो दिवसीय दौरे पर जनपद में हूं, लोगों को जो भी समस्याएं हैं, वो मुझसे बताएं.
इसे भी पढ़ें -कमलेश तिवारी हत्याकांड : हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन सूरत से गिरफ्तार
Last Updated : Oct 23, 2019, 5:39 AM IST