मुजफ्फरनगर :नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से स्वास्थ्य संबंधित मामले की जानकारी ली. बैठक के दौरान जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने, इस पर सख्ती से काम करने की जरूरत है.
मुजफ्फरनगर : नोडल अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों संग की बैठक - मुजफ्फरनगर कोरोना केस
यूपी के मुजफ्फरनगर पंहुचे कोविड-19 के नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत सभागार में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें नोडल अधिकारी ने कोविड-19 व स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी मामलों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.
नोडल अधिकारी ने अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किये जाने पर भी काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोग सार्वजनिक स्थान पर थूके इसके लिए भी लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना के प्रति जागरूकता और सुरक्षा ही सरल उपाय है. मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा, ऐसीएमओ सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.