उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: स्कूल पर लटका रहा ताला बच्चे हुए परेशान - मुजफ्फरनगर स्कूल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के समय पर न खुलने से बच्चे घंटों तक स्कूल के बाहर खड़े रहे. स्कूल न खुलने पर शिक्षिकाओं और बच्चों ने ताला तोड़ा. मामले पर बीएसए का कहना है कि जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
स्कूल में लटकता रहा ताला बच्चे बेहाल

By

Published : Dec 8, 2019, 8:22 AM IST

मुजफ्फरनगर: कस्बा रोहाना के बेगमपुर बहेड़ी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के समय पर न खुलने से बच्चे घण्टों तक बेहाल रहे. शुक्रवार की छुट्टी के बाद शनिवार को प्राथमिक विद्यालय समयानुसार खुलना था लेकिन शिक्षकों के समय पर न आने से बच्चे घंटों तक विद्यालय के बाहर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे.

स्कूल में लटकता रहा ताला, बच्चे बेहाल

काफी देर बात भी जब स्कूल का ताला खोलने कोई नहीं पहुंचा तब बच्चों ने खुद ही पत्थर से ताला तोड़ा और स्कूल के अंदर प्रवेश किया. गांव के किसी व्यक्ति ने इस सारे मामले को अपने मोबाइल में कैदकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद अधिकारी हरकत में आये और मामले में आरोपी बताए जा रहे टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

घंटों तक बाहर खड़े रहे बच्चे-
इस मामले में बच्चों का कहना है कि उनका विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलता है लेकिन शनिवार सुबह घंटों बाद भी विद्यालय का ताला नहीं खुला और बच्चे बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार करते रहे. जिन शिक्षिका के पास स्कूल के गेट पर लगे ताले की चाबी थी वो नदारद रही. इसके बाद अन्य दो शिक्षिकाओं ने घंटों बाद बच्चों से ताला तुड़वाकर विद्यालय को खुलवाया.

मेरे द्वारा उस विद्यालय का निरीक्षण किया गया है. इस मामले शिक्षिकाओं और बच्चों से भी बात की गई है. उस विद्यालय के प्रिंसिपल निष्ठा ट्रेनिंग में गई हुई है. अपने सहायक अध्यापक को चाबी दे रखी थी. सहायक अध्यापक द्वारा सीएल भेजा गया. सहायक अध्यापक द्वारा सम्बंधित स्टाफ को चाबी नहीं सौंपी गई इसलिए ताला तोडना पड़ा. पूरे मामले की जांच करायी जा रही है, जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रामसागर त्रिपाठी, जिला बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details