मुजफ्फरनगर:कोरोना संक्रमण को लेकर जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर है. आज एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब कोई भी कोविड-19 केस जनपद में नहीं है. जनपद में एक समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 तक पहुंच गई थी. जबकि जिले में हॉटस्पॉट एरिया की संख्या भी आधा दर्जन से ज्यादा थी. आज आए रिपोर्ट के आधार पर हॉटस्पॉट एरिया की संख्या भी घट गई है.
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 की 91 रिपोर्ट आई है, सभी निगेटिव पाए गए हैं. इसमें एक पॉजिटिव मरीज अग्रसेन बिहार के निवासी हैं, उनकी सेकंड रिपोर्ट भी आज निगेटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है. सभी मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं.
मुजफ्फरनगर : जिले में अब कोरोना का एक भी मामला नहीं, 257 रिपोर्ट का इंतजार - muzaffarnagar corona update
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आज कोरोना संक्रमण का एक और मरीज ठीक हो गया है. इसके बाद अब संक्रमण का कोई भी केस जनपद में नहीं है. वहीं, सील किए गए क्षेत्रों में से गांव कवाल और शेरनगर को हॉट स्पॉट से बाहर कर दिया गया है.
![मुजफ्फरनगर : जिले में अब कोरोना का एक भी मामला नहीं, 257 रिपोर्ट का इंतजार muzaffarnagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7228854-551-7228854-1589655060878.jpg)
एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार
साथ ही एडीएम ने बताया कि जनपद में 3 हॉटस्पॉट एरिया रह गए हैं, जबकि दो हटाए गए हैं. शेरनगर व कवाल को हटाया गया है. वर्तमान में तीन हॉटस्पॉट एरिया खतौली अर्बन, मीरापुर व अग्रसेन बिहार में फिलहाल 257 रिपोर्ट पेंडिंग है. बाहर से आने वाले लोगों की लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है.