मुजफ्फरनगर : कचहरी स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा नेशनल हाईवे 58 पर 5400 करोड़ रुपये की लागत से बने मुजफ्फरनगर-हरिद्वार 4 लेन सड़क का निर्माण का केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उद्घाटन और लोकार्पण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी उपस्थित रहे. नितिन गडकरी ने बताया कि अब दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो घंटे में तय होगी.
परिवहन मंत्री ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कैराना से मुजफ्फरनगर के 50 किलोमीटर लंबे रोड के बीच भी 4 लेन राजमार्ग व मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे 58 के पास 7.50 किलोमीटर लंबे रोड को कनेक्टेड करने व निर्माण करने की मांग उठाई. संजीव बालियान ने सन्धावली पुल के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री का आभार जताया और बधाई दी. 2005 से नेशनल हाईवे 58 के 4 लेन सड़क के निर्माण का काम चल रहा था, जो अब 16 वर्ष बाद पूरी तरह कम्प्लीट हुआ है.
नेशनल हाईवे 58 के 4 लेन सड़क के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के चेयरमैन संधू, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित प्रसासनिक अधिकारियों में खुशी की लहर है. परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि मैं बद्रीनाथ तक इस हाईवे से कार द्वारा यात्रा करूं. उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, NHAI व प्रशासनिक अधिकारियों को हाईवे कम्प्लीट होने पर शुभकामनाएं दी. इस हाईवे के बनने से कई घंटों की दूरी कुछ ही घंटों में समाप्त होगी. परिवहन मंत्री ने घोषणा की है कि मुजफ्फरनगर वासियों को अभी और भी कई हाईवे मिलेंगे.
सड़क दुर्घटना में 3 सिपाही घायल, राज्य मंत्री ने सिपाहियों का जाना हाल चाल
ये अधिकारी रहे उपस्थित
लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर संजीव बालियान के अलावा एनआईसी में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, एक्शन पीडब्ल्यूडी सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.