मुजफ्फरनगर: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में एक मासूम बच्ची ने कोरोना से जंग में अपनी गुल्लक तोड़कर 11,337 रुपये दान दिए. 9 साल की बच्ची ज्योति ने यह राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जरूरतमंदों की मदद के लिए दिए.
कोरोना से जंग: 9 साल की बच्ची ज्योति ने गुल्लक तोड़कर पीएम राहत कोष में दिए '11,337 रुपये' - कोरोना पीड़ितों के लिए दान
मुजफ्फरनगर जिले में एक 9 वर्षीय बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर कोरोना पीड़ितों के लिए दान दिया है. बच्ची ज्योति ने पीएम राहत कोष के लिए 11,337 रुपये का चेक जिलाधिकारी को सौंपा.
डीएम को सौेंपा चेक
मुजफ्फरनगर के अमीननगर गांव निवासी 9 साल की मासूम बच्ची ज्योति शुक्रवार को अपने पिता सुदेश कुमार के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और 6 सालों से अपने गुल्लक में जुटाए गए पैसों को पीएम राहत कोष में दान दे दिए. ज्योति ने 11,337 रुपये का चेक जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को सौंपा.
कोरोना पीड़ितों के लिए दान दिए
ज्योति और उसके छोटे भाई 7 वर्षीय गुलजीत सिंह की मानें तो वे कई सालों से पैसे जोड़ रहे हैं ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके. इस कोरोना से जंग की घड़ी में दोनों बच्चों ने अपने जोड़े हुए पैसों को कोरोना पीड़ितों के लिए दान किया है.