उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Jul 25, 2020, 2:51 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवविवाहिता की अचानक मौत होने से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए मृतका के पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि मुस्कान पुत्री मैनुद्दीन निवासी मेरठ की शादी 2 वर्ष पूर्व खतौली के शारिक पुत्र हाजी इमरान निवासी आलू मिल के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मुस्कान को दहेज के नाम पर परेशान करते थे. दहेज लाने का दबाव भी बनाते थे. दहेज न लाने पर उसके साथ लगातार मारपीट करते थे.

मृतका के परिजनों का कहना है कि जब हम लोग दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो सुसरालियों ने उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और साथ ही मृतका के पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि मृतका के 15 दिन पूर्व ऑपरेशन से एक बेटा हुआ था, जिसके बाद से लगातार उसकी तबीयत खराब चल रही थी. ज्यादा तबीयत खराब होने पर गुरुवार को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था. वहीं दूसरी और परिजनों ने सही इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास कराया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details