मुज़फ्फरनगर:जनपद के कोतवाली बुढ़ाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला के मुताबिक, उसके परिजनों ने लॉकडाउन के दौरान जून महीने में शामली जनपद निवासी एक युवक से उसकी शादी की थी. उस समय लड़के वालों ने बिना दान-दहेज के शादी करने की बात कही थी. लेकिन, शादी के दो माह बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. नवविवाहिता का आरोप है कि, दहेज के लिए उसका पति और सास-ससुर सभी उसके साथ मारपीट करते थे.
मुजफ्फरनगर: नवविवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.
परिजनों के साथ पीड़िता.
पीड़ित महिला के मुताबिक, ससुराल वालों ने उसे ये कह कर घर से निकाल दिया कि दो लाख रुपये ओर मोटरसाइकिल लेकर ही वापस आना. पीड़ित महिला का ये भी आरोप है कि उसके ससुर ओर जेठ ने बदनीयती से उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. अब पीड़ित और उसके परिजन पिछले आठ दिन से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत नहीं सुनीं.