उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: प्रसव के दौरान शिशु की मौत, अवैध स्काई नर्सिंग होम सील - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल

यूपी के मुजफ्फरनगर में स्काई नर्सिंग होम में भर्ती महिला के प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी. बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इसकी शिकायत सीएमओ से की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

etv bharat
स्काई नर्सिंग होम.

By

Published : Jul 16, 2020, 5:08 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के स्काई नर्सिंग होम में भर्ती महिला के प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी. बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया. पीड़ित महिला के परिजनों ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे महिला नर्सिंग होम को सील कर दिया.

स्काई नर्सिंग होम मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कच्ची सड़क में चलाया जा रहा था. नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. अहतमाम बेबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में आयुष चिकित्सक के पद पर तैनात हैं. डॉ. अहतमाम बेबी सरकारी नौकरी के बावजूद अवैध रूप से इस महिला नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं का इलाज और प्रसव का कार्य करा रही थीं. डॉ. अहतमाम बेबी की आशा एजेंट का नेटवर्क सरकारी अस्पतालों में भी सक्रियहै. जो कमीशन के चलते महिलाओं को सरकारी अस्पतालों से इस नर्सिंग होम में भर्ती करा देती हैं.

डॉ. अहतमाम बेबी हुई फरार

लोहिया बाजार इलाके की रहने वाली पीड़ित अंजलि के परिजनों का कहना है की अंजलि का इलाज महिला सरकारी अस्पताल में पहले से ही चल रहा था. अंजलि की जांच भी सरकारी अस्पताल में हो रही थी. अल्ट्रासाउंड में भी बच्चे को स्वस्थ बताया गया था. इसी दौरान महिला हॉस्पिटल में आशा कार्यकत्री राजमीता से पीड़िता के परिजनों से मुलाकात हुई, आशा कार्यकत्री ने कहा कि सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान डॉक्टर लापरवाही से कार्य करते है. मैं एक अच्छी जगह प्रसव करा दूंगी. इसके बाद आशा कार्यकत्री ने गर्भवती महिला को स्काई नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया.

गुरुवार को महिला को प्रसव के लिए डॉ. अहतमाम बेबी ऑपरेशन थिएटर में ले गईं. प्रसव के दौरान लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई. पीड़ित महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हंगामे के चलते डॉ. अहतमाम बेबी ने मामले को रफा-दफा करने हेतु पैसों की पेशकश की, लेकिन पीड़िता के परिजन इस बात से सहमत नहीं हुए. इसके बाद डॉ. अहतमाम बेबी अपने अवैध नर्सिंग होम से फरार हो गई.

मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा के पास पहुंची. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने स्काई नर्सिंग होम पर छापा मारा. नर्सिंग होम को अनियमिताओं के चलते सील कर दिया गया. सीएमओ ने नर्सिंग होम के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया. इसी दौरान नर्सिंग होम का एक कर्मचारी सीएमओ के हाथ से सभी दस्तावेज छीनकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details