उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जमीनी रंजिश, पड़ोसी ने किसान को उतारा मौत के घाट - जमीनी रंजिश के चलते हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में 4 बीघा जमीन को लेकर एक किसान ने दूसरे किसान की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

land dispute.
बागपत में किसान की हत्या.

By

Published : May 5, 2020, 7:35 PM IST

बागपतः जनपद के थाना दोघट इलाके में एक किसान ने जमीनी रंजिश के चलते अपने पड़ोस में रहने वाले किसान की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी किसान को भी गिरफ्तार कर लिया.

किसान की गई हत्या.

मामला जिले के थाना दोघट क्षेत्र के नगला कनवाड़ा गांव का है, जहां किसान यशपाल की सुबह खेत जाते वक्त उसके पड़ोसी महावीर ने फावड़ा मारकर हत्या कर दी. दरअसल जमीन को लेकर यशपाल का महावीर के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी थी.

मंगलवार को यशपाल अपने खेत पर पहुंचा तो महावीर भी वहां पर आ गया. चार बीघा जमीन को लेकर दोनों के बीच फिर से बहस होने लगी. इसी दौरान महावीर ने फावड़े से यशपाल को मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी किसान को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details