उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कुश्ती में भारत के पहलवान ने ईरान के पहलवान को हराया - national wrestling competition

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के पहलवान ने ईरानी पहलवान को धुल चटाकर 5 लाख की इनाम राशि अपने नाम कर ली.

भारत के पहलवान ने ईरानी पहलवान को हराया.

By

Published : Oct 23, 2019, 5:30 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के गांव पचैण्डा कलां में पिछले 32 वर्षों से होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय दंगल में भारत के साथ-साथ ईरान के पहलवानों ने भी प्रतिभाग किया. दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती का बड़ा मुकाबला भारत केसरी का खिताब जितने वाले मौसम खत्री और ईरान के पहलवान अली के बीच हुआ.

भारत के पहलवान ने ईरानी पहलवान को हराया.

भारत के पहलवान ने ईरानी पहलवान को धुल चटाई
दो देशों के खिलाड़ियों ने इस छोटे से गांव में अपनी कुश्ती का दम दिखाया. 16 मिनट में भारतीय पहलवान मौसम खत्री ने ईरानी पहलवान अली को अपने दांव से पटकनी देकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में एक लाख रुपये के इनाम की भी कईं कुश्तियां हुईं. इन कुश्तियों में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पहलवानों ने प्रतिभाग किया. पचेन्डा गांव के रहने वाले किसान अर्जुन पहलवान ने इस दंगल का आयोजन शुरु किया था. मुख्य अतिथि अनुज पहलवान ने मुकाबला जितने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details