उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन की गुटबाजी पर नरेश टिकैत ने सरकार बताया जिम्मेदार, कई ये बात - Naresh Tikait statement on factionalism bku

भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों में बंटवारा होने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ पुराने लोगों ने अलग संगठन बनाया है, जिससे हमारा कोई मतलब नहीं है.

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत

By

Published : May 17, 2022, 10:16 PM IST

मुजफ्फरनगर :भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों में बंटवारा होने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. नरेश टिकैत ने कहा कि हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन रजिस्टर्ड संगठन है. इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत हैं. कुछ पुराने लोगों ने अलग संगठन बनाया है, जिससे हमारा कोई मतलब नहीं है.

राजेश चौहान और धर्मेंद्र मलिक द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन बनाए जाने पर नरेश टिकैत ने कहा कि धर्मेंद्र मलिक गद्दार हैं. धर्मेंद्र मलिक को भारतीय किसान यूनियन से पहचान मिली है. उन्होने कहा कि धर्मेंन्द्र मलिक को हमने 10 देशों की यात्रा कराई है, लेकिन उन्होंने संगठन के साथ गद्दारी की है. इसे इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा.

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत

भाकियू में बने गुटों पर चौधरी नरेश टिकैत ने यूपी सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सरकार का हाथ है. लेकिन ये सौदा सरकार के लिए कोई मुनाफे का सौदा नहीं है. नरेश टिकैत ने कहा कि इस सौदे से सरकार को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार की यह बहुत बड़ी भूल है कि भारतीय किसान यूनियन संगठन की दो फाड़ हो गई है. सरकार को मालूम नहीं है कि संगठन तो बहुत हो सकते हैं, लेकिन लड़ाई सब की एक ही होगी किसानों की समस्या.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी विवाद : एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा हटाए गए, सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 दिन का वक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details