मुजफ्फरनगर :भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों में बंटवारा होने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है. नरेश टिकैत ने कहा कि हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन रजिस्टर्ड संगठन है. इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत हैं. कुछ पुराने लोगों ने अलग संगठन बनाया है, जिससे हमारा कोई मतलब नहीं है.
राजेश चौहान और धर्मेंद्र मलिक द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन बनाए जाने पर नरेश टिकैत ने कहा कि धर्मेंद्र मलिक गद्दार हैं. धर्मेंद्र मलिक को भारतीय किसान यूनियन से पहचान मिली है. उन्होने कहा कि धर्मेंन्द्र मलिक को हमने 10 देशों की यात्रा कराई है, लेकिन उन्होंने संगठन के साथ गद्दारी की है. इसे इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा.