उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के नुमाइंदों से गन्ना भुगतान पर सवाल जरूर करें, बनाएं रखें शालीनताः नरेश टिकैत  - naresh tikait statement on farmer protest

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि किसान शालीनता बनाए रखें. सरकार के नुमाइंदे आपके पास आएं तो उनसे गन्ने का रेट का न बढ़ाए जाने और बकाया भुगतान पर सवाल जरूर करें. मुजफ्फरनगर के सिसोली इलाके में उन्होंंने आंदोलन के बारे में बात की.

नरेश टिकैत
नरेश टिकैत

By

Published : Feb 21, 2021, 8:46 PM IST

मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि किसान शालीनता बनाए रखें. सरकार के नुमाइंदे आपके पास आएं तो उनसे गन्ने का रेट का न बढ़ाए जाने और बकाया भुगतान पर सवाल जरूर करें. मुजफ्फरनगर के सिसोली इलाके में उन्होंंने आंदोलन के बारे में बात की. सिसोली इलाका किसानों की राजधानी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां पर नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कह‌ा कि मौजूदा परिदृश्य में सरकार के नुमाइंदों और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रति किसानों में रोष है. आंदोलन को आंदोलन के तरीके से ही चलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. रोष के चलते किसी के साथ गलत व्यवहार न करें. भाजपा से जुड़े लोगों और किसानों के बीच कोई टकराव न हो, इसी को देखते हुए यह आह्वान किया गया था कि इन लोगों को शादी-ब्याह में न बुलाएं. इस आह्वान का मतलब सिर्फ इतना ही था कि किसी के शादी-ब्याह में कोई व्यवधान न हो. ये खुशी के मौके होते हैं, सब एक- दूसरे से प्यार से मिलें. रही बात भाजपाइयों की तो यह जब आपके पास आएं तो बड़ी सलीके से इनसे महंगाई को लेकर सवाल करें. किसान आंदोलन को लेकर सवाल करें. चार साल से गन्ने का रेट सरकार ने ही नहीं बढाया. उस पर सवाल करें. गन्ने का बकाया भुगतान क्यों नहीं हो रहा, यह सवाल भी करें.

सपा जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से सिसौली में मुलाकात कर उनसे किसान आंदोलन पर वार्ता की. प्रमोद त्यागी ने नरेश टिकैत से मिलकर बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव किसान आंदोलन में शहीद किसानों की संख्या बढ़ने से बेहद चिंतित हैं. आंदोलनकारी किसानों के विरुद्ध पुलिस द्वारा किए गए मुकदमों में गिरफ्तारी व उनको नोटिस भेजकर उत्पीड़न करने की निंदा करती है.
प्रमोद त्यागी ने नरेश टिकैत से अखिलेश यादव का संदेश साझा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में सपा खुलकर किसानों के साथ खड़ी है. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा के जिला उपाध्यक्ष व किसान नेता राजीव बालियान भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details