मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गन्ने के दाम न बढ़ाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों का 75% गन्ना मिलों में जा चुका है. लगभग 25% गन्ना ही खेतों में खड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है. डीजल, खाद, कीटनाशक दवाइयां और मजदूरी महंगी हुई है. वहीं, गन्ने के दाम न बढ़ाना निराशाजनक है.
नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों की गन्ना उत्पादन लागत बढ़ी है. ऐसे में गन्ने के दाम न बढ़ाने से यह बात साबित होती है कि यह सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. देश के बेहतर भविष्य के लिए एवं देश के विकास के लिए देश की रीढ़ किसान का मजबूत और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है और वह तभी संभव है जब किसान को उसकी फसलों के का वाजिब दाम मिले. चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों के हक के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी.