मुजफ्फरनगर: सिसौली में आयोजित मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा बेटियों की शादी की उम्र 18 से 21 किए जाना गलत है. वहीं राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है.
भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार के इस निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार बेटियों के बालिग होने की उम्र 18 से 21 की है. यह बिल्कुल गलत है. हम सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे क्योंकि ग्रामीण परिवेश में लड़कियों की जल्दी शादी कर दी जाती है. शादी के बाद भी लड़कियां आगे पढ़ सकती हैं. समय से लड़कियों की शादी हो जाए हर मां बाप की यही इच्छा होती है.
सरकार के इस फैसले पर जल्द सब खाप चौधरी इकट्ठा होंगे और सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे, जो हमारे समाज की परंपरा है यह रिवाज है सरकार उसमें कोई दखल न दें. वहीं उन्होंने किसान भवन का विस्तार व भाजपा नेताओं का गांव में घुसने पर कहा कि हम इसका विरोध नहीं करते है. उन्होंने बिजली बिल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अब और मुद्दों पर विरोध करेंगे. आंदोलन हिंसक न हो गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखेंगे.